मध्यप्रदेश के 10 शहरों में नवंबर तक शुरू होगी 5G सर्विस, रिलायंस ग्रुप ने कर ली है पूरी तैयारी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के 10 शहरों में नवंबर तक शुरू होगी 5G सर्विस, रिलायंस ग्रुप ने कर ली है पूरी तैयारी

BHOPAL. मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। ये खबर टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी हुई है। दरअसल एमपी के 10 शहरों में जल्द ही 5जी इंटरनेट सेवाएं शुरू होने जा रहीं हैं। ये सेवाएं नवंबर 2022 तक शुरू हो जाएंगी। रिलायंस ग्रुप ने पावर लोडिंग की प्रोसेस शुरू करवाने के लिए एमपी विद्युत विभाग में एप्लीकेशन भेजी है। जैसे विद्युत विभाग द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलता है। वैसे ही 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इससे प्रदेशवासियों को अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधाएं मिलने लगेंगी, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। 



एमपी के इन दस शहरों से होगी शुरुआत



1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी नेटवर्क की शुरुआत की थी। ये शुरुआत देश के 8 महानगरों से हुई थी जिसमें मध्यप्रदेश का कोई भी शहर शामिल नहीं किया गया था। अब रिलायंस ग्रुप एमपी के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, सागर, रीवा, सतना और छिंदवाड़ा में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने वाला है। इन शहरों में जियो द्वारा पूरी तैयारियों की जा चुकीं हैं।



आपको बता दें कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से होने जा रही है।



10 गुना तेज चलेगा इंटरनेट



अगर 5जी की स्पीड की बात करें, तो इससे आपके इंटरनेट उपयोग करने का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा। 5जी नेटवर्क तीन बैंड्स के जरिए काम करेगा- लो बैंड, मिड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम। बता दें कि इसका तीन तरह से असर दिखाई देगा- पहला हाई स्पीड डाउनलोडिंग के रूप में, साफ और बेहतर कम्युनिकेशन के रूप में और तीसरा इंटरनेट से जुड़ी सर्विसेज में स्पीड के कारण दिखने वाली खामियां दूर होंगी। सीएनएन की रिपोर्ट में वायरलेस इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप जीएसएमए का कहना है कि 5जी नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4जी से 10 गुना तेज होगी। दोनों की तुलना करें, तो 4जी की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड है, वहीं 5जी में अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकंड तक पहुंच सकती है। हालांकि इसकी शुरुआत के बाद ही वास्तविक 5जी स्पीड और लैटेंसी की जानकारी हासिल हो सकेगी। 5जी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि सिर्फ 10 सेकंड में ही पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। अभी दो घंटे की फिल्म को डाउलनोड करने में करीब 7 मिनट तक का समय लग जाता है। हालांकि स्पीड लोकेशन और डिवाइस भी निर्भर होगी। माना जा रहा है कि 5जी से आपका सामान्य इंटरनेट काफी तेज स्पीड से चलेगा और एक क्लिक पर बड़ी से बड़ी फाइल चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगी।



2जी से लेकर 5जी तक



देश में सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत 1995 में 2जी सर्विस के साथ हुई थी। 2जी से 3जी तक के सफर में देश को 14 साल लग गए थे। 3जी सर्विस की शुरुआत देश में 2009 में हुई थी। इसके बाद 2012 में 4जी सर्विस शुरू हुई और अब 2022 में 5जी सर्विस की शुरुआत हुई है। देखा जाए, तो दुनिया के कई देशों में पहले से ही 5जी सर्विस चल रही है। भारत को 2जी से 5जी तक पहुंचने में 27 साल और 4जी से 5जी तक आने में 10 साल लग गए। भारत में इंटरनेट यूजर्स की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।



कितनी बदलेगी जिंदगी



5जी का उपयोग दुनिया के कुछ देशों में पहले से हो रहा है। ओपन सिग्नल की इस साल जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे मलेशिया है। वहां इंटरनेट की औसत स्पीड 50.3 एमबीपीएस है। दूसरे पायदान पर 43.7 एमबीपीएस स्पीड के साथ स्वीडन है। इसके बाद नार्वे, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। 5जी नेटवर्क से कई फायदे होंगे। वीडियो काल ज्यादा बेहतर होगी और बिना रुके बातचीत होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर वीडियो बिना रुके और बिना बफरिंग के देखने को मिलेंगे। बस कुछ सेकंड में ही एक से दो जीबी की फिल्म डाउनलोड की जा सकेगी। इसके अलावा, ई-हेल्थ, टेलीमेडिसिन, एआर/वीआर टेक्नोलाजी, एजुकेशन, रोबोटिक्स, आटोमेशन, इंटरनेट आफ थिंग्स आदि में क्रांति आएगी। अच्छी बात यह होगी कि इससे जुड़ी सुविधाएं पहले से काफी तेज हो जाएंगी। वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में भी काफी बदलाव नजर आएगा। वर्चुअल रियलिटी की दुनिया रियलिटी के और करीब हो जाएगी। ड्राइवरलेस कार और ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने का सपना सच होता हुआ दिखाई देगा।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश की खबरें MP will get ultra high speed internet 5G network services will start in Madhya Pradesh एमपी को मिलेगा अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट मध्यप्रदेश में शुरू होंगी 5जी नेटवर्क सेवाएं