मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी। लोगों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क है। ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत में 1239 लोगों ने अपनी बुकिंग हुई।
3 महीने से ज्यादा समय से बंद
बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और सजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करा रहे है। ये नेशनल पार्क 3 महीने से ज्यादा बंद है, लेकिन अब अक्टूबर के बाद अगले साल जून तक खुले रहेंगे। बुकिंग कराकर पार्कों में सफारी का लुत्फ उठाकर टाइगर, तेंदुआ, बारहसिंगा, गौर, भालू आदि जानवरों के दीदार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख पाएंगे।
पहले दिन 3 हजार 235 लोगों ने टिकट बुक करवायी
नेशनल टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में टूरिस्टों की चहल-कदमी बारिश में 3 महीने के लिए बंद कर दी गई थी। सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद कर दिए गए थे, जो अब खुलने वाले हैं। 1 अक्टूबर से टूरिस्ट यहां पर घूम सकेंगे। मध्यप्रदेश के 6 नेशनल पार्क में घूमने के 21 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन 3235 लोगों ने अपनी बुकिंग करा ली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के भी शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।