/sootr/media/post_banners/2da7aa3eba08911045b08a2282bfcafb419ec62d5556f742f9570041500c813c.png)
राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के 25 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस जानकारी खुद गृह विभाग ने दी। सोमवार देर शाम आदेश जारी किया गया। निर्देश के मुताबिक राजभवन की सुरक्षा के कमांडेंट अरुण कुमार को जबलपुर 6वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट बनाया गया। वहीं, जबलपुर में एसटीएफ में अफसर नीरज सोनी को बैतूल शहर भेजा गया है।
6 फील्ड अफसरों को भोपाल में अटैच किया
इसके अलावा भी गृह विभाग ने कई अलग-अलग शहरों(cities) में फील्ड पोस्टिंग (Field posting) वाले 6 अफसरों(Officer) को भोपाल में अटैच किया गया बैतूल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (PHQ)भोपाल बनाया गया। कटनी शहर के अधीक्षक संदीप मिश्रा भी शामिल हैं। अधीक्षक ने बीजेपी(BJP) विधायक ने इन्हें हटाने की मांग की थी। राजेश दंडोतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तैनात किया गया।