New Update
/sootr/media/post_banners/78053eb04554b48f96b28d00c30b1da4a6e2b1b4d90e373cf29749e8db447835.jpeg)
GUNA. गुना के बूढ़े बालाजी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग घायल हो गए। खेत में आकाशीय बिजली गिरी और खेत के पास बने मकान में खाना बना रही महिला झटके से बेहोश हो गई। उसके हाथ पैर अकड़ गए। एक और महिला जो घर में थीं उनको भी झटका लगा और उनके पेट में दर्द होने लगा।
Advertisment
एक बच्चे के पेट पर गिरा बिजली का अंगारा
एक लड़की को बिजली का झटका लगने से उसके हाथ पैर अकड़ गए। वहीं एक लड़की को झटका लगने से पीठ में दर्द हो रहा है। एक बच्चे के पेट पर बिजली का अंगारा गिरा जिससे उसका पेट थोड़ा-सा झुलस गया है। सभी घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है।
घरों के आसपास बिखर गए थे अंगारे, उठ रहा था धुआं
आकाशीय बिजली गिरने से घरों के आसपास अंगारे ही अंगारे हो गए थे। घरों के पंखे, टीवी और बल्ब जल गए थे। घरों के आसपास धुआं उठ रहा था।
आकाशीय बिजली से कैसे बचें ?
- बारिश होने और बिजली चमकने पर किसी पक्के मकान के नीचे जाएं। खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूरी बनाए रखें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us