GUNA : बूढ़े बालाजी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग घायल, घरों के आस-पास बिखर गए थे अंगारे

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : बूढ़े बालाजी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग घायल, घरों के आस-पास बिखर गए थे अंगारे

GUNA. गुना के बूढ़े बालाजी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग घायल हो गए। खेत में आकाशीय बिजली गिरी और खेत के पास बने मकान में खाना बना रही महिला झटके से बेहोश हो गई। उसके हाथ पैर अकड़ गए। एक और महिला जो घर में थीं उनको भी झटका लगा और उनके पेट में दर्द होने लगा।





एक बच्चे के पेट पर गिरा बिजली का अंगारा





एक लड़की को बिजली का झटका लगने से उसके हाथ पैर अकड़ गए। वहीं एक लड़की को झटका लगने से पीठ में दर्द हो रहा है। एक बच्चे के पेट पर बिजली का अंगारा गिरा जिससे उसका पेट थोड़ा-सा झुलस गया है। सभी घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है।





घरों के आसपास बिखर गए थे अंगारे, उठ रहा था धुआं





आकाशीय बिजली गिरने से घरों के आसपास अंगारे ही अंगारे हो गए थे। घरों के पंखे, टीवी और बल्ब जल गए थे। घरों के आसपास धुआं उठ रहा था।





आकाशीय बिजली से कैसे बचें ?







  • बारिश होने और बिजली चमकने पर किसी पक्के मकान के नीचे जाएं। खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूरी बनाए रखें।



  • किसी भी बड़े पेड़ के नीचे खड़े न हों। 


  • अगर आप खेत या जंगल में हैं तो किसी छोटे पेड़ के नीचे जाएं, पैरों के नीचे प्लास्टिक की बोरी, लकड़ी या सूखे पत्ते रख लें।


  • कोई मजबूत छत न मिले तो दोनों कान बंद करके दोनों एड़ियों को जोड़कर उकड़ू बैठ जाएं।


  • लोहे के खंबे, पिलर या पुल से दूर रहें।


  • बिजली के खंबे या तारों के नीचे खड़े न हों।


  • अगर आप कार या किसी वाहन के अंदर हैं तो उसी में रहें। बाइक से दूर हट जाएं।


  • बिजली के उपकरणों से दूर रहें।


  • खराब मौसम के दौरान खुले में या बालकनी में फोन पर बात न करें।


  • तालाब, स्वीमिंग पूल और पानी वाली जगहों से दूर रहें।




  • MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna गुना मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें Old Balaji बूढ़े बालाजी lightning बिजली गिरी 6 people injured 6 लोग घायल