भोपाल. राजधानी में 4 आतंकी पकड़ाए हैं। ये आतंकी ऐशबाग थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर किराए के मकान में रह रहे थे। खुफिया एजेंसी ने इस टेरर माड्यूल को ध्वस्त किया। आतंकियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी जब्त किए हैं। ये सभी आतंकी बांग्लादेश के आतंकी संगठन (JMB) के जिहादी है। इस संगठन ने 50 शहरों में 300 से ज्यादा बम धमाकों को अंजाम दिया है। मध्यप्रदेश में भी ये स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। दो आतंकियों को ऐशबाग से पकड़ा है। जबकि 2 आतंकियों को करोंद से दबोचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि मध्यप्रदेश में किसी आतंकी हमले का मकसद नहीं था। उन्होंने सिर्फ पनाह लेने के लिए मध्यप्रदेश को चुना था।
किराए के मकान में रह रहे थे: देर रात करीब 50-60 पुलिसकर्मियों ने मकान पर दबिश दी। गोली से दरवाजा तोड़ा। इसके बाद आतंकियों को दबोचकर ले गए। कमरे को सील कर दिया गया है। यहां से भारी मात्रा में हथियार, धार्मिक सामग्री और विस्फोटक मिला है। इसके अलावा दर्जनभर लेपटॉप मिले। जांच एजेंसियां सामान की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी तीन महीने से वहां रह रहे थे। पकड़ाए आतंकियों की निशानदेही पर करोंद इलाके में भी छापे मारे गए हैं। आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। यहां खुफिया एजेंसी आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में सिमी के आतंकी मिले हैं।
मकान मालकिन ने बताई पूरी घटना: मकान मालिक नायाब जहां ने बताया कि दो लोग करीब डेढ़ साल से रह रहे थे। रात में हम लोग ऊपर कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक नीचे से आवाज आना शुरू हुई। हमने देखा घर के बाहर पुलिस की भीड़ थी। मैंने पूछा कि क्या हुआ? पुलिस ने कहा- आप अंदर जाओ। पानी पीजिए, कुछ नहीं हुआ है। नायाब जहां ने बताया कि पास में शाहिदा नाम की लड़की भी रहती थी। ये लोग उसे राशन देते थे। बदले में वह खाना पका कर इन्हें देती थी।
गिरफ्तार आतंकियों के नाम
- फजहर अली (32) उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम