भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में गुरुवार यानी 27 जनवरी से बिजली संकट (Power crisis) गहरा सकता है। प्रदेश की दो बिजली कंपनियों (power companies) के कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं। कर्मचारियों ने आउटसोर्स कंपनी ओरियन सोल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड और आर्यन सिक्योरिटी सर्विस के संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आउटसोर्स कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग: म.प्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव का आरोप हैं कि भोपाल वृत्त की आउटसोर्स ठेकेदार कंपनी ओरियन सोल्यूशन और आर्यन सिक्योरिटी सर्विस का ठेका निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग की है। भार्गव ने कहा कि कंपनी बीते 5 महीने से 1 हजार कर्मचारियों का पीएफ के नाम पर वेतन काट रही है। लेकिन पीएफ जमा नहीं किया गया हैं। पीएफ के रूप में काटे गए करीब डेढ़ करोड़ रुपए ओरियन सोल्यूशन कंपनी (orion solution company) ने हजम कर लिए हैं। दूसरी तरफ बिजली कंपनी के अधिकारी आउटसोर्स कंपनी से 19 लाख रुपए की पेनाल्टी नहीं वसूल रहे हैं।
पॉवर ट्रांसमिशन के कर्मचारी भी हड़ताल पर: दूसरी तरफ मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 5 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी भी गुरुवार से हड़ताल (power worker strike) पर जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बोनस नहीं दिया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार का नियम हैं कि 25 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों को 3 महीने में एक बार बोनस दिया जाता है।