JABALPUR:कुएं में गिरकर 6 साल के मासूम की मौत, शादी समारोह में शामिल हुए परिवार पर टूटा पहाड़

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कुएं में गिरकर 6 साल के मासूम की मौत, शादी समारोह में शामिल हुए परिवार पर टूटा पहाड़

Jabalpur. जबलपुर के बरेला इलाके में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे परिवार का 6 साल का मासूम कुएं में गिर गया। जैसे-तैसे बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। अधारताल के सुहागी से समारोह में शामिल होने पहुंचे साहू परिवार को इस घटना से बहुत गहरा आघात पहुंचा है। बरेला सामुदायिक केंद्र से सटी बस्ती में स्थित कुएं में बच्चा कैसे गिरा इसकी जांच चल रही है। 





पुलिस ने जांच में लिया मामला





घटना बुधवार शाम 7 बजे की है, बरसात के कारण कुआं पानी से लबालब था। जैसे ही उसमें से पानी छपछपाने की आवाज लोगों ने सुनी तो पुलिस को इत्तला दी गई। बच्चा कुएं में दुर्घटनावश गिरा या फिर किसी ने बच्चे को कुएं में धकेल दिया पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। 


पूछताछ सामुदायिक केंद्र बरेला मासूम की मौत Jabalpur मासूम कुएं में गिर गया Jabalpur News जबलपुर CHILD DEATH OPEN WELL BARELA