भोपाल. बीजेपी कार्यालय पर 21 अक्टूबर को युवा मोर्चा (BJYM) उपचुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उपचुनाव (BY Election) के लिए युवा मोर्चा ने नई रणनीति तैयार की है। युवा मोर्चा 22 अक्टूबर से 51 मंडलों के 3199 बूथों पर ’युवा बूथ सम्मेलन’ आयोजित करेगा। इसमें 558 नगर केंद्र और ग्राम केंद्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार (Vaibhav Pawar) ने बताया कि मोर्चा उपचुनाव में एक मतदान-बीस जवान की रणनीति पर काम कर रहा है।
आगामी उपचुनाव की रणनीति के लिए बैठक
बैठक में बीजेपी (BJP) के प्रदेश महामंत्री एवं उपचुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक भगवानदास सबनानी, प्रदीप त्रिपाठी, उपचुनाव युवा मोर्चा प्रभारी विजय अठवाल एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा और युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।
22 अक्टूबर से युवा बूथ सम्मेलन
वैभव पवार ने बताया कि 'खंडवा (Khandwa) लोकसभा एवं पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (Raigoan) और जोबट (Jobat) उपचुनाव क्षेत्रों में युवा मोर्चा पूरी ताकत के साथ हर बूथ पर चुनाव प्रचार में लगा है। युवा मोर्चा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 22 अक्टूबर से 51 मंडलों के 3199 बूथों पर ’युवा बूथ सम्मेलन’ आयोजित करेगा, जिसमें 558 नगर केंद्र और ग्राम केंद्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।'
1 मतदान-20 जवान की रणनीति
पवार ने बताया कि 'युवा मोर्चा उपचुनाव में एक मतदान-बीस जवान की रणनीति पर काम कर रहा है। हर मतदान केंद्र पर मोर्चा के 20 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं, जो मतदाताओं से सतत संवाद कर केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर यूथ की बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए नव मतदाताओं को जोड़ना युवा मोर्चा की प्राथमिकता है।'