भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना (mp corona) बेकाबू हो गया है। 16 जनवरी को कोरोना के 6 हजार 380 नए केस (corona new case) सामने आए हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी भोपाल और इंदौर में डराने वाले हालात पैदा हो गया है। इंदौर में 1 हजार 890 नए केस मिले हैं। जबकि भोपाल में 1 हजार 175 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। इंदौर-भोपाल-ग्वालियर में एक-एक मौत (corona death) दर्ज हुई है। इसके अलावा मात्र 1785 मरीज आज ठीक हुए।
इन जिलों में इतने केस: ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482 नए केस मिले हैं। सागर में 196, रतलाम में 101, सीहोर में 102 और उज्जैन में 153 नए केस मिले हैं। इसके अलावा बाकी सभी जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं। आज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण की दर 7.7 प्रतिशत हो गई है।
सावधानी बेहद जरूर: सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) वैक्सीनेशन के एक साल पूरा होने के मौके पर जेपी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां सीएम ने चेताते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है। केस और तेजी से बढ़ेंगे। हम मास्क लगाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।