64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: अंशिका ने 10 मीटर रायफल में स्वर्णिम निशाना लगाया

author-image
एडिट
New Update
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: अंशिका ने 10 मीटर रायफल में स्वर्णिम निशाना लगाया

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 (National Rifle Shooting Championship) शुभ रही। मध्यप्रदेश की अंशिका गुप्ता (Anshika Gupta) ने 10 मीटर रायफल (Rifle) यूथ महिला इंडिविजुअल में स्वर्णिम निशाना लगाया। 30 नवंबर को प्रदेश की झोली में 3 स्वर्ण पदक आए। वहीं, दो सिल्वर और एक कांस्य भी प्रदेश के हिस्से में रहा। दो दिन पहले शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते प्रदेश को स्वर्ण दिलाया था। कुल मेडल 13 हो गए हैं। अब तक मध्यप्रदेश 7 स्वर्ण जीत चुका है। बता दें कि अंशिका ने दूसरा स्वर्ण मध्यप्रदेश को 10 मीटर रायफल यूथ में महिला टीम के साथ जीता।

मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल

चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल भागीदारी कर रहा है। सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र के 518 सदस्य है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश से 440, राजस्थान 368, हरियाणा 344 और पंजाब से 221 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर किया जा रहा है। उन्होंने चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की। म.प्र. शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए तैयार की गई है। इसमें 50 मीटर की 60 लेन, 10 मी की 70 लेन और 25 मी की 50 लेन है। वहीं ट्रेप शूटिंग की 3 लेन तैयार की गई है। अकादमी में डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल एवं किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग और पौध-रोपण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।

37 एकड़ में फैली अकादमी

शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है।

प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी

64वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल) चैम्पियनशिप में दीपक कुमार (10 मी रायफल), अंजलि मंदर भागवत (50 मी.रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), दीपाली देशपांडे (50 मी.रायफल प्रोन), दिव्यांश सिंह परमार (10 मी. एयर रायफल), अपूर्वी चंदेला (10 मी. एयर रायफल), ई. वेलावेरियन (10 मी. एयर रायफल), संजीव राजपूत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मी. रायफल, 3 पोजीशन), अंजुम मौदगिल (50 मी.3 पोजीशन और 10 मी.एयर रायफल), तेजस्विनी सावंत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), श्रेया अग्रवाल (10 मी. एयर रायफल), मेहुली घोष (10 मी. एयर रायफल), यश वर्धन (10 मी. एयर रायफल) और शाशु तुषार माने (10 मी. एयर रायफल) आदि स्टार खिलाड़ी भोपाल में शामिल होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Anshika Gupta National Rifle Shooting Championship Madhya Pradesh rifle