कटनी. बरही नगर के सरस्वती स्कूल परिसर में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन 25 मार्च की देर रात को हुआ। दो दिनों में 65 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। चिकित्सा महाकुम्भ के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया। परिसर में 30 कमरों में जांच की व्यवस्था की गई थी, जिनमें मरीजों की जांच चिरायु अस्पताल भोपाल के चिकित्सों ने की। जांच कर इलाज करने का कार्य देर शाम तक जारी रहा। बरही में पं. सतेन्द्र पाठक की स्मृति में चिरायु अस्पताल भोपाल के सहयोग से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने इलाज के लिए आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
बसों एवं ट्रेनों से गंभीर रोगी भेजे गए भोपाल: शिविर में आए गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए उन्हें भोपाल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय आयोजन में 65 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करवाई। करीब 3 हजार गंभीर मरीजों को बस एवं ट्रेन के माध्यम से भोपाल भेजा गया। साथ में मरीजों के परिजनों को भी तीमारदारी के लिए भोपाल भेजा गया है।
एक लाख से अधिक लोग बरही पहुंचे: बरही चिकित्सा कुंभ में एक लाख से अधिक क्षेत्रीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। जांच के उपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। विधायक पाठक ने कहा कि शिविर में जांच कराने वालों की संख्या को देखते हुए अधिक स्टाफ बुलाया गया है। परिसर में बनाए गए 30 कक्षों में विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज के लिए 170 चिकित्सक और 350 पैरामेडीकल स्टाफ ने सेवाएं दीं।