INDORE : आखिरी दिन 67 लाख 97 हजार लोगों ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न, आखिरी घंटे में 4 लाख 50 हजार रही संख्या; अब लगेगी पेनाल्टी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : आखिरी दिन 67 लाख 97 हजार लोगों ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न, आखिरी घंटे में 4 लाख 50 हजार रही संख्या; अब लगेगी पेनाल्टी

INDORE. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिना पेनाल्टी के इनकम टैक्स रिटर्न भरने का रविवार को अंतिम दिन था। आयकर विभाग ने बताया है कि आखिरी दिन 67 हजार 97 हजार 67 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है। इसमें से भी आखिरी एक घंटे यानी रात 11 से 12 बजे के बीच 4 लाख 50 हजार 13 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है। तय समय सीमा में 5 करोड़ 78 लाख लोगों ने अपना रिटर्न दाखिल किया है।



अब करदाताओं को देनी पड़ेगी पेनाल्टी



सीए अभय शर्मा ने बताया कि अब रिटर्न दाखिल करने के लिए करदाताओं को पेनाल्टी देनी होगी। 5 लाख से ज्यादा सालाना आय वाले को 5 हजार और इससे कम आय वाले को 1 हजार रुपए की पेनाल्टी लगेगी, इसके बाद ही रिटर्न दाखिल हो सकेगा। ये भी 31 दिसंबर तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद अब 31 मार्च तक रिटर्न दाखिल करने का नियम खत्म कर दिया गया है, यानी कोई भी करदाता अब वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद केवल 9 महीने तक यानी 31 दिसंबर तक ही अपना रिटर्न दाखिल कर सकता है। इसके बाद वह डिफाल्टर की कैटेगरी में आ जाएगा और किसी भी हालत में पेनाल्टी सहित भी रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेगा।



सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन तय की थी। इसके लिए लगातार विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। वहीं जो करदाता रिटर्न दाखिल नहीं कर सके हैं, उनकी ओर से सोशल मीडिया पर लगातार तारीख बढ़ाने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड हुए और आज भी हो रहे हैं।


Indore News MP News मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर MP इनकम टैक्स रिटर्न Penalty पेनाल्टी 67 लाख 97 हजार आखिरी दिन 67 lakh 97 thousand last day filed मध्यप्रदेश Indore Income Tax Return