/sootr/media/post_banners/3547b5a9ffba0ef9dce82c68ff9e154be98aaec9e91469f3f31e6b6809da6d14.jpeg)
शेख रेहान, खंडवा. बाल संप्रेक्षण गृह (child observation home) से 20 फरवरी को सात बाल अपचारी फरार हो गए। गृह से 7 नाबालिग शौचालय (Toilet) की दीवार तोड़कर भागे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासनिक (Administrative) अमले की टीम मौके पर पहुंची और फरार हुए नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है। यह सातों नाबालिग अलग-अलग आपराधिक मामलों में बाल सुधार गृह में रखे गए थे। जिनकी उम्र 15 से 17 साल की बताई जा रही है।
ऐसे फरार हुए नाबालिग : बाल संप्रेक्षण गृह से 7 नाबालिगों के भागने के बाद सनसनी फैल गई। यह नाबालिग शाम 4:15 बजे बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए थे। बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह के शौचालय की दीवार तोड़कर यह सातों नाबालिग फरार हुए हैं। जब यह नाबालिग फरार हुए, उस समय बाल सुधार गृह में एक बाबू समेत 2 पुलिसकर्मी, ड्यूटी पर मौजूद थे। बावजूद इसके नाबालिक चकमा देकर देने में कामयाब रहे।
पुलिस ने तलाश शुरू की : वहीं खंडवा सीएसपी ललित गठरे (Lalit Gathe) ने बताया कि शाम के समय बाल सुधार गृह से 7 नाबालिगों के भागने की सूचना मिली थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि नाबालिग शौचालय की दीवार तोड़कर भाग निकले हैं। फरार हुए नाबालिगों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें भेजी गई है। मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार हुए नाबालिग अलग-अलग जिले के हैं।