नवीन मोदी, GUNA. कैंट गौशाला में ठंड से 7 गायों की मौत का मामला सामने आया है, बजरंग दल ने मृत गायों को नगर पालिका के सामने रखकर प्रदर्शन किया, वहीं एक गाय के बछडे को नगर पालिका अध्यक्ष के कमरे के सामने लाकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ठंड के चलते गायों की मौत हुई है, वहीं गोशाला प्रबंधन ने मृत गायों के शवों को भूंसे में छुपा दिया था। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि गायों को मोटा भूंसा खाने को दिया जाता था. जो वे नहीं खा सकती है। जिसके कारण गायें भूखी रहती थी।
सीएमओ को हटाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि गोशाला में गायों की मौत होना निंदनीय है, इस मामले की जांच होना चाहिए। लगभग डेढ़ माह पहले कांग्रेस पार्षदों ने कैंट गोशाला का निरीक्षण किया था, तब वहां गायों की हालत बेहद दयनीय थी, न खाने को भूसा था, और न ही ठंड से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था थी। जिसको लेकर नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया था। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण आज 7 गायों की मौत हो गई।