दमोह में खेलते वक्त कुएं में गिरा 7 वर्षीय बच्चा, दोस्त की सूझबूझ से बची जान, हादसे का वीडियो आया सामने

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में खेलते वक्त कुएं में गिरा 7 वर्षीय बच्चा, दोस्त की सूझबूझ से बची जान, हादसे का वीडियो आया सामने

Damoh. दमोह में  कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल वार्ड में रहने वाले पवन जैन के कुएं में जाली के ऊपर खेल रहा एक 7 वर्षीय  बालक कुएं में अंदर गिर गया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।  उसके साथी ने जैसे ही यह घटना देखी अपने साथी को कुएं के अंदर आवाज लगाई और ढांढस बंधाया। साथ ही घर के अंदर जाकर पवन जैन को सूचित किया। उन्होंने तत्काल कुएं के अंदर उतरकर बालक को बाहर निकाला और एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।



28 फीट गहरा है कुआं



पवन जैन की चश्मे की दुकान भी है और सिविल वार्ड में उनका घर है जहां एक कुआं जो चारों ओर से बंद है और जाली से ढका रहता है। घर के आंगन में दो बच्चे खेल रहे थे। एक बच्चा अर्नव जैन कुएं के उपर जाली पर खड़ा था और इसी दौरान जाली खिसक गई और वह कुएं में गिर गया। कुएं की गहराई 28 फीट है जिसमें 15 फीट तक पानी भरा है। पास ही उसका साथी संयम जैन साइकिल पर खड़ा था जिसने आवाज लगाते हुए दोस्त से कहा कि कुएं में डला पाइप पकड़ ले और वह दौड़कर घर के अंदर गया और पवन जैन को जानकारी दी। 




  • आप यह खबर भी पढ़ सकते हैं


  • दमोह में क्रिकेट मैच खेलकर घर आ रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, दो युवकों की पिकअप वाहन की टक्कर से मौत



  • तैराकी के जानकार पिता ने बाहर निकाला



    वह तत्काल अपने परिवार के लोगों के साथ बाहर आए और कुएं के अंदर कूदे और रस्सी के सहारे बालक को बाहर निकाला। पवन तैरना जानते हैं इसलिए उन्हे बच्चे को बाहर निकालने में ज्यादा देर नहीं लगी और 5 मिनट में वह बालक कुएं से बाहर निकल आया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत यह रही की कि जिस समय बालक कुएं में गिरा उस समय पवन और उनका पूरा परिवार घर पर था जिससे बच्चा सही सलामत कुएं से बाहर आ गया।



    वीडियो देखें- 




    Incident Recorded in CCTV Damoh family Rescue child fall Well MP News Damoh Child Fall in Well घटना सीसीटीवी में कैद दमोह न्यूज परिवार का कुएं में गिरे बच्चे का रेस्क्यू दमोह बच्चा कुएं में गिरा
    Advertisment