छतरपुर में जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में आधा फीट घुसा लकड़ी का टुकड़ा

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर में जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में आधा फीट घुसा लकड़ी का टुकड़ा

हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. एक 7 साल की बच्ची के पेट में खेलते समय जमीन पर गिरने के दौरान आधा फीट लंबी लकड़ी का टुकड़ा घुस गया। घटना लवकुश नगर थाना क्षेत्र के पीरा गांव की है। वह खेल रही थी कि अचानक जमीन पर गिर गई। वहां पड़ा लकड़ी का टुकड़ा उसकी पीठ में घुस गया। दर्द के मारे मासूम की चीख निकल गई। उसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो सभी सन्न रह गए। परिजन बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ऑपरेशन कर लकड़ी को निकाला गया।



दर्द से तड़प उठी बच्ची



मां शिवकुमारी और पिता फूल सिंह यादव खेत पर थे। मां-बाप खेत में काम कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। अचानक खेलते-खेलते वह जमीन पर गिर गई और चीखने लगी। मां-बाप दौड़कर पास पहुंचे। कपड़े हटाकर देखा तो पीठ में करीब आधा फीट लकड़ी घुस गई थी। लकड़ी बच्ची के पेट में जाकर अटकी थी। वे तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्ची दर्द से तड़प रही थी। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उसे एडमिट कर उसका इलाज शुरू किया।



बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा



जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर सर्जन और गायनो डॉक्टर संजना रॉबिन्सन ने बच्ची का सफल ऑपरेशन कर लकड़ी को पेट से निकाला और बच्ची की जान बचाई। फिलहाल बच्ची को अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, इलाज जारी है। उसके खान-पान का भी ख्याल रखा जा रहा है। जैसे ही वह ठीक हो जाती है, उसे घर भेज दिया जाएगा।


Lavkush Nagar Operation Chhatarpur जिला अस्पताल district hospital Peera ऑपरेशन छतरपुर संजना रॉबिन्सन शिवकुमारी लवकुश नगर पीरा Sanjana Robinson Shivkumari