जबलपुर. यहां रेलवे पुलिस ने दो व्यापारियों से 72 लाख रुपए की नकदी जब्त (72 Lakh cash found) की है। इनमें से एक व्यापारी ने अपनी कमर में लाखों रुपए बांधे थे। जबकि दूसरे व्यापारी ने सूटकेस में पैसा रखा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि इन रुपयों का इस्तेमाल यूपी चुनाव (up election) में होना था। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक हवाला का पैसा लेकर ट्रेन से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। 31 जनवरी को GRF पुलिस ने कार्रवाई कर आयकर विभाग (income tax department) को मामले की सूचना दी है।
कमर में बांधे थे 20 लाख: पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों की चैकिंग की। जिसमें एक युवक ने कमर में 20 लाख रुपए बांधे थे। साथ ही दूसरे युवक के सूटकेस में लाखों रुपए थे। ये रकम 500 और 2000 रुपए के नोटों के बंडलों में थी। दोनों युवक सिविल लाइन और महानंदा के रहने वाले हैं।
आयकर विभाग को दी सूचना: पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम अजय गोगिया और मनीष राजपाल बताया है। अजय गोगिया इलेक्ट्रिकल तो मनीष राजपाल प्लाईवुड का व्यापारी है। दोनों ही युवक संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। जीआरपी पुलिस जांच कर रही है कि युवक इतनी बड़ी रकम का क्या करने वाले थे। वहीं, आयकर विभाग की टीम भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले भी जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway station) से बड़ी रकम पकड़ी गई है।