New Update
इंदौर. पाकिस्तान से इंदौर आए सिंधी समाज के 75 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है। नागरिकता मिलते ही इंदौर में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) भी खुशी में शामिल हुए। शंकर लालवानी ने कहा कि नागरिकता कानून को सरल बनाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने सिंधी समाज की पीड़ा को समझा और नागरिकता कानून को सरल बनाया। अब पाकिस्तान की प्रताड़ना से लोगों को मुक्ति मिल रही है।
भय की ज़िंदगी जीते थे
पाकिस्तान से भारत आई अंजली कालरा को भी अपने परिवार के साथ भारत की नागरिकता मिल गई। 17 साल पहले अपने माता पिता और बहन के साथ भारत आई अंजली का कहना है कि पाकिस्तान (Pakistan) में भय की ज़िंदगी जीते थे। कहीं बाहर आने-जाने में डर लगता था। ख़ासकर पढ़ाई को लेकर लड़कियों को पूरी तरह से आज़ादी नहीं थी।