GUNA : दूसरे चरण में 76.14 प्रतिशत मतदान, 110 और 90 साल की महिलाओं ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : दूसरे चरण में 76.14 प्रतिशत मतदान, 110 और 90 साल की महिलाओं ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल

GUNA. गुना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ। जिले की नगर परिषद चाचौड़ा-बीनागंज, आरोन, कुंभराज और मधुसूदनगढ़ में मतदान हुआ। दूसरे चरण में 76.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 78.97 प्रतिशत पुरुष, 73.25 प्रतिशत महिला और अन्‍य ने 33.33 प्रतिशत मतदान किया। नगर परिषद आरोन में 75.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 78.10 प्रतिशत पुरुष, 72.47 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 110 और 90 साल की महिलाओं ने भी वोट डाला। दूसरे चरण में 53 हजार 820 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।



कुंभराज में 85.20 प्रतिशत मतदान



नगर परिषद कुंभराज में 85.20 प्रतिशत मतदान किया गया। इनमें 87.61 प्रतिशत पुरुष और 82.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। मधुसूदनगढ़ में 86.63 प्रतिशत मतदान किया गया। इनमें 88.61 प्रतिशत पुरुष और 84.48 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 



110 और 90 साल की महिलाओं ने किया मतदान



गुना में 110 और 90 साल की महिलाओं ने मतदान किया और बढ़-चढ़कर मतदान करने की प्रेरणा दी। दूसरे चरण में आरोन की 110 साल की भगवती बाई सोनी ने व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। वहीं चाचौड़ा की 90 साल की कनीजा खातून ने भी व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।


MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna गुना urban body elections नगरीय निकाय चुनाव मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें मतदान Voting दूसरा चरण Second Phase 76.14 percent voting elderly women 76.14 प्रतिशत मतदान बुजुर्ग महिला