मप्र के CM शिवराज सिंह ने कहा-12वीं के 78 हजार छात्रों को लैपटॉप देंगे, स्कूल टॉपर बेटियों के साथ बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र के CM शिवराज सिंह ने कहा-12वीं के 78 हजार छात्रों को लैपटॉप देंगे, स्कूल टॉपर बेटियों के साथ बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी

BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन में मंगलवार (30 मई) को 10वीं और 12वीं के टॉपर्स और यूपीएससी में सिलेक्ट मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स का सम्मान किया। प्रतिभा संवाद एवं सम्मान समारोह में सीएम ने कहा कि इस साल हम 12वीं के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे। इसके साथ ही हायर सेकंडरी (12वीं) में स्कूल टॉपर बेटा-बेटियों को ई-स्कूटी दी जाएगी।



सीएम शिवराज सिंह ने कहा- जीवन में बड़ा करो



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश के बहुत कम बच्चे यूपीएससी में सिलेक्ट होते थे। इस बार हमारे 53 बच्चे सिलेक्ट हुए हैं। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था। सीएम ने कहा कि हमारी इच्छा है कि 10वीं-12वीं में भी बेटा-बेटी आगे बढ़ें। प्रतिभा गांव, शहर, अमीरी, गरीबी नहीं देखती। जीवन में बड़ा करो। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देख लो। एक चाय बेचने वाले परिवार में जन्म लेकर आज दुनिया में भारत की जय-जयकार करा रहे हैं।



ये भी पढ़ें...








सम्मानित प्रतिभाओं ने दीं टिप्स



गांव में रहकर भी की जा सतती है तैयारी



यूपीएससी में सिलेक्ट हुए दतिया के शिवम यादव ने कहा कि मेरी एजुकेशन ग्वालियर से हुई। बीएसएफ स्कूल टेकनपुर से 10वीं और 12वीं की। यूपीएससी मेरा पहला प्रयास था। तैयारी घर पर रहकर की। इंटरनेट से पढ़ाई की। आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। यूपीएससी की तैयारी अब गांव में रहकर भी की जा सकती है। शिवम की 21वीं रैंक आई है।



सक्सेस के पीछे तीन पिलर



यूपीएससी में 26वीं रैंक लाने वाली भोपाल की गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी स्टूडेंट की सक्सेस के पीछे तीन पिलर होते हैं। पहला माता-पिता, दूसरा स्कूल और कॉलेज, तीसरा कम्युनिटी। मुख्यमंत्री ने भोपाल को इंटेलेक्चुअल कैपिटल बनाने की घोषणा की। समारोह में मौजूद प्रतिभाओं से अपील की कि आप सभी लोग इसका हिस्सा बनिए, खूब पढ़िए। सफलता जरूर मिलेगी। 



मन के हारे हार, मन के जीते जीत



यूपीएससी में 47 वीं रैंक लाने वाली संस्कृति सोमानी ने कहा कि मैंने एग्जाम की तैयारी बदनावर (धार) से ही की। जो भी इस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए मैं मूलमंत्र देना चाहती हूं कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं कि 24 घंटे बिजली- इंटरनेट की सुविधा मिली। जिससे कोरोनावायरस के समय पढ़ाई निरंतर जारी रख पाई।



जब CM छात्रा से खुद संभाला माइक



मंच पर नरसिंहपुर की 12वीं की टॉपर छात्रा नेहा लोधी को स्पीच के लिए बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने खुद माइक संभाला।  सीएम ने पूछा सफलता कैसे प्राप्त की? छात्रा ने कहा- स्कूल के सभी टीचर खासकर डॉ. बीएस शर्मा को इसका क्रेडिट दिया। कहा, सेल्फ स्टडी भी करना जरूरी है, यह नहीं कि आप पूरी तरह टीचर पर ही डिपेंड हो जाओ। स्नेहा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर की छात्रा हैं।


मध्यप्रदेश न्यूज टॉपर्स और यूपीएससी CM Shivraj Singh Chouhan 78 हजार बच्चों को लैपटॉप प्रतिभा संवाद एवं सम्मान समारोह एमपी toppers and UPSC Madhya Pradesh News सीएम शिवराज सिंह चौहान 78 thousand children with laptops Pratibha Samvad and Samman Samaroh MP