पन्ना की धरती ने एक साथ उगले 8 हीरे, एक हीरे का वजन 4.14 कैरेट; 18 अक्टूबर से शुरू होगी नीलामी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पन्ना की धरती ने एक साथ उगले 8 हीरे, एक हीरे का वजन 4.14 कैरेट; 18 अक्टूबर से शुरू होगी नीलामी

अरुण सिंह, PANNA. पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक साथ 8 हीरे उगले हैं। 3 लोगों की किस्मत चमक गई। पन्ना के हीरा कार्यालय में डायमंड डे जैसा माहौल रहा। किस्मत के धनी इन हीरा धारकों ने खदानों से मिले हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कराया। एक हीरे का वजन 4.14 कैरेट है। वहीं दूसरे हीरे का वजन 3.23 कैरेट है।



इन लोगों को मिले हीरे



हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा परखी अनुपम सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर गुरुवार को हीरा कार्यालय पन्ना में शमशेर खां आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट और दूसरा हीरा 3.23 कैरेट वजन का है। इसी तरह जनकपुर के पूर्व सरपंच लखन लाल केवट ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में मिले दो हीरे जमा किए हैं। पहला हीरा 2.43 कैरेट और दूसरा हीरा 96 सेंट का है। इसी प्रकार प्रहलाद उपाध्याय निवासी दमोह को 4 हीरे कृष्णा कल्याणपुर पटी हीरा खदान से मिले हैं जिनमें एक हीरा 1.16 कैरेट, दूसरा हीरा 67 सेंट, तीसरा हीरा 96 सेंट और चौथा हीरा 96 सेंट का है।



18 अक्टूबर से शुरू होगी नीलामी



सभी हीरा धारकों ने हीरे कार्यालय में जमा किए हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी हीरे 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाएंगे।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें 8 diamonds found in Panna 4.14 carats diamond 3.23 carats diamond पन्ना में 8 हीरे मिले 4.14 कैरेट का हीरा 18 अक्टूबर से हीरों की नीलामी