खंडवा के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का खाना खाने से 8 छात्राएं बीमार, 1 की हालत गंभीर, डीईओ ने वार्डन को हटाया

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
खंडवा के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का खाना खाने से 8 छात्राएं बीमार, 1 की हालत गंभीर, डीईओ ने वार्डन को हटाया

शेख रेहान, KHANDWA. मध्यप्रदेश के खंडवा जिला के बालिका छात्रावास में अनियमितता का नया मामला उजागर हुआ है। दरअसल, यहां

जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह ने रविवार 9 अप्रैल को औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई प्रकार की अनियमितता उजागर हुई। निरीक्षण को दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में उन्हें कच्चा-पक्का खाना दिया जाता है। वहीं कम मात्रा में खाना मिलता है। खराब खाना खाने से 8 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उस छात्रा को हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



वॉर्डन ने 4 लड़कियों को कमरे में किया कैद



जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह ने बताया कि जैसे ही छात्रावास की कुछ छात्राएं एकजुट होकर शिकायत करने के लिए आगे बढ़ी, वैसे ही वॉर्डन ने उनको कमरे में कैद कर दिया। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में खाना वॉर्डन स्वयं बनाती है, जबकि यहां दो रसोइयों ने नियुक्ति हुई है। खाना खाने से 8 की तबियत खराब हो गई, जिससे उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं एक छात्रा की ज्यादा तबियत खराब होने से हरदा रेफर किया गया है।



छात्रावास में रहती हैं 55 छात्राएं



खंडवा जिले के किल्लौद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है। इस छात्रावास में 55 छात्राएं रहती हैं। छात्राओं ने कहा- हॉस्टल में सभी छात्राओं को कम मात्रा में भोजन दिया जाता है। साथ ही कभी कच्ची तो कभी जली हुई रोटियां दी जाती है। पनीली दाल और बगैर मसाले की सब्जी दी जाती है। इन सब बातों का खुलासा तब हुआ, जब जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह यहां निरीक्षण करने पहुंचीं। जिला पंचायत सदस्य पल्लवी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले मामले की निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं हुई है।



निरीक्षण में मिली अनियमितता



जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह ने बीते दिनों किल्लौद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया था। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि पानी की यहां बहुत समस्या है। जब वो पहुंचीं तो उन्हें खाने में कमियां सहित अन्य अनियमितता भी मिलीं। उनका कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस कांफ्रेंस कर इस अनियमितता को उजागर किया जाएगा और इसकी जानकारी अफसरों को मिलने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हॉस्टल का खाना खाने से कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ी और जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।



डीईओ ने वार्डन को हटाया



जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह की निरीक्षण रिपोर्ट जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी के पास पहुंची वैसे ही उन्होंने वार्डन को छात्रावास से निकालने का आदेश जारी कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सोलंकी ने कहा- छात्रावास में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद निरीक्षण किया था। खाना कच्चा-पक्का मिला और अन्य लापरवाही सामने आई थी। जिसके चलते वार्डन संगीता सुनहेले को छात्रावास से हटा दिया गया है। छात्रावास की अवस्थाएं सुधारते हुए उनकी जगह अन्य को प्रभार दिया गया है।  


MP News एमपी न्यूज खंडवा न्यूज kasturba gandhi hostel khandawa news Panchayat Member Pallavi school news कस्तूरबा गांधी छात्रावास जिला पंचायत सदस्य पल्लवी स्कूल न्यूज