क्या कभी देखा है आपने 8 पैरों वाला बछड़ा, देखिए गुना में पैदा हुए अनोखे बछड़े की तस्वीरें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या कभी देखा है आपने 8 पैरों वाला बछड़ा, देखिए गुना में पैदा हुए अनोखे बछड़े की तस्वीरें

नवीन मोदी, GUNA. आज तक आपने 4 पैरों वाले बछड़े देखे होंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गुना में एक ऐसे बछड़े का जन्म हुआ है जिसके 4 नहीं 8 पैर हैं। मकसूदनगढ़ के नसीरपुर गांव में इस अनोखे बछड़े का जन्म हुआ है। इस बछड़े की एक और खास बात है कि ये उल्टा पैदा हुआ है।



publive-image



उल्टा पैदा हुआ बछड़ा



मकसूदनगढ़ के नसीरपुर गांव में अष्टपद वाला बछड़ा पैदा हुआ है। बछड़े के 4 नहीं 8 पैर हैं। फिलहाल ये बछड़ा 8 पैरों की वजह से ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है। अनोखे और दुर्लभ बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से नसीरपुर पहुंच रहे हैं।



publive-image



जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से बछड़े के 8 पैर



गुना के पूर्व पशु चिकित्सक और वर्तमान में मुरैना में पशु चिकित्सा कॉलेज के प्रोफेसर एस.सी. शर्मा ने बताया कि जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से बछड़े के 8 पैर हैं। 8 पैरों को लेकर जांच होनी चाहिए। मध्यप्रदेश में 8 पैरों वाला बछड़ा वाकई दुर्लभ है।



उत्तर प्रदेश में जन्मा था 6 पैरों वाला बछड़ा



इसी साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश के सूरजपुर गांव में एक किसान के घर पर विचित्र बछड़ा पैदा हुआ था। बछड़े के दो मुंह, दो पूंछ और 6 पैर थे। इस बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे थे। कई लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे थे।



छत्तीसगढ़ में जन्मा था 3 आंखों वाला बछड़ा



इसी साल जनवरी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के गंडई गांव में एक दुर्लभ बछड़े ने जन्म लिया था। इस बछड़े की दो नहीं तीन आंखें थीं। त्रिनेत्रधारी अद्भुत बछड़े को लोगों ने शिव का रूप मान लिया था।


Guna News गुना की खबरें 8 legged calf born Guna Unique calf birth in Guna गुना में जन्मा 8 पैरों वाला बछड़ा गुना में दुर्लभ बछड़े का जन्म