JABALPUR: 9 जुलाई तक निरस्त रहेंगी 8 ट्रेनें, पहले 24 जून तक के लिए किया था निरस्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: 9 जुलाई तक निरस्त रहेंगी 8 ट्रेनें, पहले 24 जून तक के लिए किया था निरस्त

Jabalpur. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल ने पश्चिम मध्य रेलवे से संबंधित अपनी 4 अप एण्ड डाउन ट्रेनों को 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया है। पिछले आदेश में इन्हीं ट्रेनों को 24 जून तक निरस्त रखा गया था। निरस्त की गई ट्रेनों में गाड़ी नंबर 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल, गाड़ी नंबर 18247/18248 रीवा-बिलासपुर-रीवा, गाड़ी नंबर 11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर और गाड़ी नंबर 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। 





कोयले की कमी के चलते की गई स्थगित




दरअसल बीते माह देश भर में कोयले की कमी का संकट जोरों पर था। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोयले की ढुलाई के लिए मालगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से इन ट्रेनों को निरस्त कर रखा था। वहीं बिजली प्लांटों में अभी भी डिमांड के मुताबिक कोयला पहुंचाना बाकी है। जिसके चलते इन ट्रेनों को 9 जुलाई तक निरस्त किया गया है। 


जबलपुर PASHCHIM MADHY RAILWAY Bilaspur Jabalpur बिलासपुर मण्डल पश्चिम मध्य रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोयले की कमी TRAIN CANCEL South East Central