MP: प्रेमी का कर्जा उतारने पिता की तिजोरी से उड़ाए 80 लाख के गहने, रच दी लूट की कहानी

author-image
एडिट
New Update
MP: प्रेमी का कर्जा उतारने पिता की तिजोरी से उड़ाए 80 लाख के गहने, रच दी लूट की कहानी

ग्वालियर. जिले (Gwalior) में एक चोरी के मामले का खुलासा है। यहां सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transport Business) राजेश गर्ग के घर में 80 लाख की लूट हुई थी। उन्होंने बेटी के साथ थाने पहुंचकर 23 अक्टूबर को इसकी थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। दरअसल, युवती के साथ लूट हुई ही नहीं थी। लड़की का एक प्रेमी जिसे ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया था। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने बिजनेसमैन की बेटी को अपने जाल में फंसाकर घर में रखे 80 लाख रुपए कीमत के गहने ले लिए।

पिता को सुनाई लूट की कहानी

पिता ने पुलिस को बताया था कि 10 अगस्त को वो अपने ग्वालियर वाले घर में अकेली थी। अवनीश एक लड़की के साथ युवती के घर मिलने पहुंचा। थोड़ी देर बाद अवनीश ने पिस्टल निकालकर युवती को गोली मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी ले ली। अवनीश ने अलमारी में से 80 लाख रुपए के जेवर निकाले और अपने बैग में रख लिए और फिर युवती को गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।

कुछ दिन बाद युवती भी पढ़ाई के लिए नोएडा रवाना हो गई। करीब ढाई महीने बाद पिता राजेश ने अलमारी खोली तो उसमे रखे जेवरात गायब मिले। जिसके बाद जब बेटी से पूछा तो उसने अपने लूट की बात बताई।

आरोपी को पुलिस ने नोएडा से दबोचा

पुलिस को ये लूट कहानी सन्दिग्ध लग रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बीते 1 नवंबर को आरोपी अवनीश को ग्वालियर पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया। अवनीश ने बताया कि युवती से उसकी गहरी दोस्ती थी। वह ऑनलाइन ट्रेडिंग खेलता था, जिसमें उसे भारी घाटा होने के चलते वो कर्जदार हो गया था। 

अपना कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी दोस्त युवती से गहने लिए थे। इनको उसने गिरवी रखकर उसने अपना कर्ज चुकाया है। पुलिस ने अवनीश उर्फ राहुल की निशानदेही पर 1 किलो 227 ग्राम सोने के गहने, 76 ग्राम हीरे के गहने बरामद कर लिए हैं। इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

80 लाख के गहने Online Trading Transport Business Gwalior relationship goals The Sootr lovers प्रेमी के लिए लूट 80 लाख की लूट