भोपाल: 84 साल के रिटायर्ड कर्मचारी ने 6 साल की बच्ची से की गंदी हरकत, इस तरह बची बच्ची

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: 84 साल के रिटायर्ड कर्मचारी ने 6 साल की बच्ची से की गंदी हरकत, इस तरह बची बच्ची

भोपाल. 23 नवंबर को 84 साल के एक बुजुर्ग ने 6 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत की। आरोपी की गंदी हरकतों को बच्ची समझ गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ के पुलिस के हवाले किया। मामला भोपाल के पिपलानी (Piplani, Bhopal) इलाके का है। बच्ची के पिता ने बताया कि वो टीवी प्रोग्राम और अपनी मां से बात करने के कारण गुड टच और बैड टच (Good Touch and bad touch) के बारे में अच्छे से जानती है।

पैदल स्कूल जा रही थी बच्ची

SI सुरेखा मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि  6 साल की बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती है। स्कूल उसके घर के पास ही है। इस कारण सुबह वह पैदल ही स्कूल जा रही थी। रास्ते में भेल के रिटायर्ड कर्मचारी चंद्रप्रकाश गुप्ता ने उसे गोद में उठा लिया और गंदी हरकत शुरू कर दी। वह गुड टच और बेड टच के बारे में अच्छे से जानती थी। इस कारण उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं, आरोपी ने बताया कि मैंने स्कूल छोड़ने के लिए उसे उठाया था।

Bhopal बुजुर्ग की करतूत The Sootr piplani bhopal misbehaved with 6 year old girl 84 year old men Good Touch and bad touch Piplani