GUNA : आरोन में हुआ 87.59 प्रतिशत मतदान, 74 हजार 676 लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : आरोन में हुआ 87.59 प्रतिशत मतदान, 74 हजार 676 लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

GUNA. त्रिस्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए गुना की जनपद पंचायत आरोन के तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ। आरोन जनपद पंचायत के 171 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। आरोन में 87.59 प्रतिशत मतदान हुआ। 74 हजार 676 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।




आरोन में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।

आरोन में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।




आरोन में 87.59 प्रतिशत मतदान



आरोन जनपद पंचायत में 88.82 प्रतिशत पुरुष और 86.21 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 74 हजार 676 लोगों ने वोट डाले। इनमें 39 हजार 917 पुरुष मतदाता और 34 हजार 759 महिला मतदाता शामिल रहे। आरोन जनपद पंचायत में 855 पंच वार्ड, 57 ग्राम पंचायत, 22 जनपद वार्ड और 2 जिला पंचायत वार्ड हैं।


मतदान MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Guna News गुना पंचायत चुनाव गुना की खबरें PANCHAYAT ELECTION 87.59 प्रतिशत polling मध्यप्रदेश 87.59 percent guna aaron Voting