मॉनसून मीटर: मध्यप्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे भारी बारिश की संभावना

author-image
एडिट
New Update
मॉनसून मीटर: मध्यप्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे भारी बारिश की संभावना

भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी आने के कारण बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। 24 घंटे जोरदार बारिश होने की संभावना है।

तीन सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय

अलग- अलग पांच सिस्टम बने है, जिनमे से तीन सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, भिंड, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, उज्जैन, देवास, खरगौन और गुना जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर में गरज- चमक जारी रहेगा। भोपाल,सागर और ग्वालियर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन जिलों में इतनी मात्रा में बारिश

पिछले 24 घंटे में सतना में 74 मिमी, बालाघाट के मलाजखंड में 54 मिमी, रायसेन में 43 मिमी, खंडवा में 46.2 मिमी, रीवा में 31.6 मिमी, बैतूल में 23.4 मिमी, होशंगाबाद 20.4 मिमी, भोपाल में 12.2 मिमी, दतिया में 9.4 मिमी, टीकमगढ़ में 8 मिमी, धार में 7.5 मिमी, सीधी में 6.8 मिमी, खजुराहो में 6.2 मिमी, नौगांव 5.8 मिमी, पचमढ़ी और उज्जैन में 5 मिमी, जबकि खरगोन में 4.5, ग्वालियर में 3.7, गुना में 3, इंदौर में 2.7 मिमी पानी गिरा। 

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Orange Alert ऑरेंज अलर्ट अरब सागर बंगाल की खाड़ी Bay of Bengal Arabian Sea 9 districts 9 जिलों में भारी बारिश