दतिया/ग्वालियर. दतिया पुलिस (datiya police) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोने की तस्करी (gold smuggling) करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से पुलिस को 9 लाख रुपए की नकदी और डेढ़ किलो सोने के आभूषण मिले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी कार से झांसी से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
सीट के नीचे छुपा रखे थे जेवर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी (MP 07 CH 7613) की तलाशी ली तो बदमाशों ने सीट के नीचे दो बक्सों में सोने के आभूषण छुपा रखे थे। जिनका कुल वजन 1465 .25 ग्राम था। इसके अलावा 9 लाख रुपए की नगदी भी बदमाशों के पास थी।
ग्वालियर के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने जिन तीन आरोपी रजत पाल (24), सूरज (30) और मनीष जैन को गिरफ्तार किया है। सूरज और रजत ग्वालियर के निवासी है। उन्होंने बताया कि सोना रविशंकर जैन ज्वेलर्स सराफा का है। हम इसकी खरीद फरोख्त के लिए सागर दमोह होते हुए ग्वालियर (gwalior) जा रहे थे। लेकिन तीनों आरोपी आभूषण नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं करा पाए। इस कारण तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।