भोपाल. उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी (Vikram University Ujjain) ने अपनी गलती छिपाने के लिए एक अजीब कारनामा किया है। यहां यूनिवर्सिटी ने एक छात्रा को दिनभर में 9 पेपर कराए। साथ ही शाम तक उसे डिग्री भी दे दी। दरअसल, M.com की छात्रा दीपिका सिंह पवार ने 2011 में यूनिवर्सिटी से B.com किया था। उन्हें जॉब के लिए बैचलर की डिग्री की जरुरत थी। लेकिन जब उन्होंने अपनी डिग्री के लिए अप्लाई किया तो यूनिवर्सिटी को अपनी 10 साल पुरानी गलती का एहसास हुआ।
B.com पास किए बगैर M.com में एडमिशन
दीपिका सिंह प्राइवेट बीकॉम फाइनल ईयर की परीक्षा में बैठी थी। दो महीने बाद आए रिजल्ट में उसे दो विषयों में सप्लीमेंट्री आ गई। इसके बाद उन्होंने दोनों सब्जेक्ट में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया तो एक में वह पास हो गई और दूसरे में तीन नंबर कम थे। इस आधार पर यूनिवर्सिटी ने उन्हें M.com में एडमिशन दे दिया। इसके बाद उनकी एमकॉम भी पूरी हो गई। लेकिन विभाग ने इस मामले की सुध नहीं ली।
एक दिन में परीक्षा, कॉपी चेक और डिग्री
यूनिवर्सिटी ने अपनी इस गलती को छिपाने के लिए बीते हफ्ते एक ही दिन में 9 विषय की परीक्षा ले ली। सभी आंसरशीट की जांच भी शाम तक हो गई। इसके बाद आनन-फानन में शाम में स्टूडेंटस को मार्कशीट भी दे दी। वहीं, इस मामले पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 2011 का एक मामला आया है। छात्रा आई थी, यहीं से उसे पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया था। इस मामले में परीक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। छात्रा की B.Com की परीक्षा कराकर अंकसूची दी है। छात्रा को M.Com की मार्कशीट और डिग्री दोनों वापस यूनिवर्सिटी में जमा कराने के लिए कहा है। इस मामले में आगे जांच भी हम कराएंगे।