MP: बिजली गिरने से देवास, धार, आगर में 9 लोगों की मौत, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
एडिट
New Update
MP: बिजली गिरने से देवास, धार, आगर में 9 लोगों की मौत, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain) का दौर जारी है। इस दौरान 27 सितंबर को प्रदेश के धार (Dhar), देवास और आगर मालवा (Agar Malwa) में बिजली गिरने की घटनाएं हुई। इन हादसों में 5 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि बिजली की चपेट में आने के कारण 5 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में 3 अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से 7 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हुई। वहीं, धार में भी बिजली गिरने से एक की मौत हो गई है।

देवास में 6 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक देवास जिले के सतवास क्षेत्र में ग्राम डेरिया गुड़िया में तेज बारिश के कारण पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की बिजली गिरने के कारण मौत हो गई। इनमें रामस्वरूप (24), उसकी पत्नी माया (18) और गांव की ही टीना बाई (19) पिता रामदीन हैं। 

देवास जिले के बामनी गांव में रेखा बाई पति हरिओम की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा टोंक खुर्द में रानी (19) पिता मेहरबान की भी हादसे में मौत हुई। साथ ही खातेगांव थाना क्षेत्र में गांव खल में बिजली गिरने की घटना हुई। यहां रेशमबाई की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृत लोगों के परिजनों को कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला ने 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के आश्वासन दिया है। 

7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे यानी 27 सितंबर तक 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह तक इंदौर (Indore), धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बुरहानपुर और बैतूल में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही जबलपुर (Jabalpur), इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और शहडोल संभाग में कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है।

The Sootr देवास 9 लोगों की मौत Dhar धार Rain हादसा बिजली गिरी agar malwa बिजली में झुलसे