SEONI:सिवनी में खाद के 9 चोर गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3 लाख रु की चोरी की खाद जब्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:सिवनी में  खाद के 9 चोर गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3 लाख रु की चोरी की खाद जब्त

Seoni. सिवनी जिले के छपारा थाना इलाके में हुई चोरी की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। 11 जून को खाद व्यापारी अनिल अग्रवाल के गोदाम से खाद का स्टॉक चोरी हो गया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा था। जिसके बाद पुलिस ने सादक सिवनी इलाके के एक गोदाम में छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। 




मौके पर मिला चोरी का माल




पुलिस ने गोदाम से चोरी की वारदात में शामिल 9 लोगों को धर दबोचा वहीं मौके से ही डीएपी खाद की 220 बोरियां बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत बाजार में 2 लाख 96 हजार रुपए है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। 




 

और चोरियों का भी हो सकता है खुलासा




पुलिस का कहना है कि जिस पेशेवर अंदाज में चोरों ने अपनी करामात दिखाई है उससे अंदेशा हो रहा है कि इन चोरों ने और भी कई वारदातों को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस पकड़े गए पूरे गिरोह से पूछताछ कर रही है।


Seoni News सिवनी न्यूज़ seoni सिवनी CHHAPARA छपारा DAP furtiliser 9 thieves खाद के चोर गिरफ्तार 3 लाख रु की चोरी डीएपी खाद