SEHORE: 9 साल पहले पत्नी को छोड़कर घर से भागा था पति, शिव मंदिर सीहोर में पूजा करते मिला, जानें पूरा मामला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SEHORE: 9 साल पहले पत्नी को छोड़कर घर से भागा था पति, शिव मंदिर सीहोर में पूजा करते मिला, जानें पूरा मामला

शिवराज सिंह राजपूत, SEHORE. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 9 साल पहले अपनी पत्नी और एक साल की बच्ची को घर में छोड़कर भागा व्यक्ति एक मंदिर में पूजा करते हुए मिला।



पत्नी-बेटी को छोड़कर घर से भागा था पति



2012 में सुनीता दीक्षित (Sunita Dixit) (परिवर्तित नाम) और रोशन दीक्षित(Roshan Dixit) की बड़ी ही धूमधाम से शादी (wedding) हुई थी। शादी के 1 साल बाद इसके घर में एक बेटी ने जन्म लिया। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने उसका भी पहला जन्मदिन (Birthday)बहुत धूमधाम से मनाया गया। एक दिन अचानक रोशन अपनी पत्नी सुनीता और एक साल की बेटी को छोड़ कर घर से कहीं चला गया। सुनीता,रोशन को लगभग 9 साल तक ढूंढ़ती रही, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला सका। 



शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था पति 



13 जुलाई(बुधवार) को सुनीता अपने पिता के साथ सीहोर के कुबेरेश्वर मंदिर (Kubereshwar Temple) पर पंडित प्रदीप मिश्रा (

Pandit Pradeep Mishra)की शिव कथा सुनने के लिए आई थी। इसी बीच कहीं पर उसने अपने पति रोशन दीक्षित का फोटो किसी पोस्टर में देखा। पोस्टर देखकर सुनीता ने अपने पति को पहचान लिया। उसे पता चला कि उसका पति रोशन, सीहोर के एक शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा है। 



अब पति से चाहती है तलाक



इसके बाद सुनीता ने अपने पति के मिलने की खबर सीहोर कोतवाली थाने (Sehore Kotwali Police Station) में दी। सुनीता अब अपने पति रोशन से तलाक(divorce) चाहती है। हालांकि इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि हमारे पास अभी लिखित में कोई आवेदन नहीं आया है इस वजह से उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है।




Sehore सीहोर Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा divorce birthday जन्मदिन Wedding शादी तलाक Sunita Dixit Roshan Dixit Kubereshwar Temple Sehore Kotwali Police Station सुनीता दीक्षित रोशन दीक्षित कुबेरेश्वर मंदिर सीहोर कोतवाली थाने