पन्ना में सिरस्वाहा भरकन खदान में मिला 9.64 कैरेट का हीरा, करीब 45 से 50 लाख रुपए की अनुमानित कीमत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पन्ना में सिरस्वाहा भरकन खदान में मिला 9.64 कैरेट का हीरा, करीब 45 से 50 लाख रुपए की अनुमानित कीमत

अरुण सिंह, PANNA. पन्ना की रत्नगर्भा धरती की सिरस्वाहा भरकन हीरा खदान में फिर 9.64 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का हीरा मिला है। नोयडा की रहने वाली मीना देवी को ये बड़ा हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 45 से 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। हीरा मिलने से एक और मध्यमवर्गीय परिवार की किस्मत चमक गई। पन्ना के हीरा कार्यालय में आज ये हीरा जमा किया गया जिसे बिक्री के लिए नीलामी में रखा जाएगा। इससे पहले भी यहां से छोटे-छोटे हीरे मिले थे।



29 सितंबर को मिले थे 10 हीरे



हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदानों में 10 हीरे मिले थे। हीरा धारकों द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। आश्चर्य की बात ये है कि अकेले एक ही व्यक्ति को एक ही दिन में 6 नग हीरे मिले हैं। दुकमन अहिरवार को 6 हीरे मिले थे। छोटे आकार वाले इन हीरों का कुल वजन 2.46 कैरेट था।



28 सितंबर को 5 लोगों को मिले थे हीरे



28 सितंबर को हीरा कार्यालय में उथली खदानों में मिले 5 हीरे जमा किए गए थे। बारिश के दिनों में अमूमन ज्यादा लोगों को हीरे मिलते हैं। इसकी वजह हीरा धारित चाल (मिट्टी युक्त ककरू) धुलने के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता होती है। लेकिन एक ही दिन में 5 लोगों को अच्छी किस्म के हीरे मिलना दुर्लभ संयोग है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें सिरस्वाहा भरकन खदान में मिला हीरा पन्ना में 9.64 कैरेट का हीरा मिला Sirswaha Bharkan mine 9.64 carat diamond found in panna
Advertisment