SAGAR. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। इसी क्रम में सागर में भागवत कथा के अंतिम दिन रविवार, 30 अप्रैल को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 95 लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई। उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि जब तक शरीर में सांस रहेगी, तब तक हिंदूओं को बिखरने नहीं दूंगा। यहां बता दें, 50 से अधिक ईसाई परिवारों के 95 लोग हिंदू धर्म में वापस लौटे हैं।
लालच में अपना लिया था ईसाई धर्म
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करने वाले लोगों से पूछा कि आगे कोई बड़ा प्रलोभन मिलेगा तो क्या फिर से चले जाओगे? जवाब में लोगों ने कहा कि हम आपके द्वारा प्रेरित होकर सनातन धर्म में आए हैं। अब कभी वापस नहीं जाएंगे। बागेश्वर सरकार ने कहा कि जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक हिंदूओं को बिखरने नहीं दूंगा। इस बीच कथा में मौजूद हजारों लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। बताते हैं कि हिंदू धर्म में वापसी करने वालों ने लालच में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था।
ये भी पढ़ें...
सागर में एक हफ्ते से चल रही थी कथा
सागर के बहेरिया क्षेत्र में भागवत कथा 24 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी। जिसका रविवार, 30 अप्रैल को भंडारे के साथ समापन हुआ। अंतिम दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग पहुंचे थे। बागेश्वर सरकार की कथा में दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है। यहां भी 26 अप्रैल को इसका आयोजन किया गया।
बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले विवाद
बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी में पटना में कथा करने जा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से 17 मई तक पंडित बिहार में रहेंगे। हालांकि, कथा से पहले को लेकर कुछ विवाद भी हो गया है। बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा, ''बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई। अगर वे भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।'' तेज प्रताप की चेतावनी पर फिलहाल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कोई टिप्पणी नहीं की है।