SDRF में बढ़ेंगे 950 पद, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
SDRF में बढ़ेंगे 950 पद, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

BHOPAL. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल में 950 पद बढ़ाए जाएंगे। अभी 550 पद स्वीकृत हैं, जिन्हें बढ़ाकर डेढ़ हजार कराने का निर्णय लिया गया है। पद स्वीकृति के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को होमगार्ड की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।



बैठक में निवाड़ी सहित सात जिलों में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के नए कार्यालय के निर्माण, नए वाहन खरीदने और जिला मुख्यालय से आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन के लिए दुघर्टना स्थल तक फोर्स भेजने बस क्रय संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस दौरान गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि होमगार्ड को बेहतर कार्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वित्त मनोज गोविल, महानिदेशक होमगार्ड डा. पवन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


SDRF Post in MP Madhya Pradesh Bhopal News Bhopal MP Home Minister Narottam Mishra एसडीआरएफ Hindi News राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ मध्यप्रदेश SDRF Mp news in hindi SDRF Jobs in MP मध्य प्रदेश समाचार भोपाल समाचार