Bhopal. भोपाल के पिपलानी में रहने वाली 9वीं क्लास की अंशू ने खुदकुशी कर ली। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अंशू ने कमरे में अपने दुपट्टे से फांसी लगाई। उसने पंखे से दुपट्टे को बांधा और फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले अंशू अपनी फैमिली के साथ टीटी नगर मैजिक शो देखने गई थी। हंसी-मजाक करते हुए घर लौटी थी। घर आकर उसने अपने आर्मी रिटायर्ड पापा को उसने मुस्कुराकर चाय पिलाई थी। इसके बाद अंशू अपने कमरे में चली गई। अंशू ने दुपट्टे को पंखे से बांधा और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं समझ पा रहे हैं।
अंशू को ज्यादा पसंद नहीं आया था मैजिक शो
अंशू के परिजन ने बताया कि उसे मैजिक शो ज्यादा पसंद नहीं आया था। उसने कहा था कि ये कोई मैजिक शो है, इससे अच्छा तो फिल्म देख लेते। इसके बाद अंशू मजाक-मस्ती करते हुए घर लौटी थी। रास्ते में उसने आइसक्रीम भी खाई थी और सबके साथ फोटो भी ली थी। अंशू के पिता अवधेश प्रजापति आर्मी से रिटायर्ड हैं। उनकी दो बेटियां हैं। अंशू 15 साल की थी और दूसरे नंबर की बेटी थी। अंशू अपने परिवार के साथ मैजिक शो देखकर शाम साढ़े 5 बजे घर लौटी थी।
दुपट्टे का फंदा बनाकर की खुदकुशी
अंशू अपने पापा को चाय पिलाकर अपने कमरे में चली गई। अंशू के पिता मार्केट चले गए। अंशू 2 घंटे तक कमरे से बाहर नहीं निकली। अंशू की मां ने उसे बहुत आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। अंशू दुपट्टे से फंदे पर लटकी हुई थी। वे उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं
SI विजय सिंह का कहना है कि अंशू ने पलंग पर स्टूल रखकर सीलिंग फैन से दुपट्टे का फंदा बांधा और फिर उसे गले में डालकर स्टूल को लात मार दी। अंशू की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। अंशू स्कूल की टॉपर भी थी। अंशू को सोमवार को स्कूल भी जाना था और उसने अपना बैग भी पैक कर लिया था। घरवालों को कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा था और अचानक अंशू ने सुसाइड कर लिया।