9वीं के स्टूडेंट को पसंद आई शिक्षिका, फर्जी आईडी से भेजे अश्लील मैसेज; केस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
9वीं के स्टूडेंट को पसंद आई शिक्षिका, फर्जी आईडी से भेजे अश्लील मैसेज; केस

Indore. इंदौर में एक नाबालिग छात्र को उसकी शिक्षिका इतनी पसंद आ गई कि उनके इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। फोटो एडिट करके वायरल करने की धमकी देने लगा। घबराई शिक्षिका ने रिश्तेदार के जरिए साइबर सेल से शिकायत की।



सांवेर इलाके का है नाबालिग छात्र



साइबर सेल की टीम ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इंस्टाग्राम पर परेशान करने वाला ग्रामीण इलाके सांवेर का नाबालिग छात्र है। उसे पिता के साथ साइबर सेल में तलब किया गया।



छात्र ने पुलिस से कहा, 'शिक्षिका पसंद है'



साइबर सेल के जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग छात्र ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसे अपने स्कूल की शिक्षिका पसंद आ गई थी। इसलिए बार-बार फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। वो 9वीं का छात्र है और शिक्षिका से बात करने के लिए आईडी बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और सिम जब्त करके मामला दर्ज किया है।


Student अश्लील obscene MP News मध्यप्रदेश की खबरें Message MP मैसेज स्टूडेंट Ujjain मध्यप्रदेश 9th class टीचर teacher