Jabalpur. जबलपुर के गंजीपुरा के सघन बाजार में देर रात एक कॉस्मेटिक शॉप में आग भड़क गई। दुकान में लगी इस आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक आग की लपटें दिखाई देने लगी। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना प्रतीत हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
एक बार बुझाने के बाद फिर भड़की आग
दमकल गाडियों ने किसी तरह बिल्डिंग के दोनों फ्लोर पर भड़की आग को बुझा लिया था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही आग फिर भड़क गई और भीषण रूप ले लिया। माना जा रहा है कि सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग आने वाले परफ्यूम, लिक्विड पैराफीन और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते ऐसा हुआ। बाद में जब फॉम टेंडर से आग को बुझाया गया तब जाकर आग पूरी तरह से बुझ गई। हालांकि आग बुझने के करीब दो घंटे बाद तक दमकल वाहन इंतजार में रहे कि कहीं फिर से आग न फैल जाए।
संकरी गली ने भी बढ़ाई मुश्किलें
बता दें जबलपुर का गंजीपुरा मार्केट बेहद संकरी गली में स्थित है, इसलिए दमकल वाहन को मौके तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि शेरू खान नामक व्यापारी की यह कॉस्मेटिक की दुकान थी जिसमें अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। उधर दुकान संचालक शेरू खान ने बताया कि वह रात 11 बजे दुकान बंद करके घर गया था। बाद में पड़ोसी दुकानदारों ने आग लगने की खबर दी। शेरू ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के चलते दुकान में लाखों रुपए का माल भरा था जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है।