GWALIOR : दोस्त ही निकला कातिल ,दस हजार रुपये के विवाद में हुआ था कत्ल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : दोस्त ही निकला कातिल ,दस हजार रुपये के विवाद में हुआ था कत्ल

GWALIOR . हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बहोड़ापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा पिछले साल जुलाई माह में उसने हत्या की थी। तभी से वह फरार चल रहा था। देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा है।

एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे ने  जानकारी देते हुए बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में 5 जनवरी को एक शव मिला था । जांच पड़ताल करने पर मृतक की पहचान पवन प्रजापति के रूप में हुई थी जो कि 1 जनवरी से अपने घर से गायब था इस मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तब यह तथ्य सामने आया की पवन का दोस्त संजय शाक्य आखिरी बार उसके साथ देखा गया है इस पर संजय पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया था लेकिन आरोपी विगत दिनों से फरार चल रहा था देगा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी ने पूछताछ में बताया है की पवन से उसकी गहरी मित्रता थी और उन्होंने एक प्लाट का सौदा ₹110000 में किया था जिसका एडवांस दस हजार रुपये मिला था और इसी एडवांस को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद संजय ने पवन की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस विवेचना में  पता लगा है की मृतक और आरोपी दोनों नशे के आदी भी थे और इसमें का नशा लेते थे किसी नशा खरीदने को लेकर रुपयों के झगड़े में यह हत्या हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


आरोपी एडिशनल एसपी murder accused Additional SP थाना police station गिरफ़्तार हत्या पुलिस police arrested