GWALIOR. ग्वालियर शहर से नाबालिग़ बच्चियों के लापता होने और उनसे जुड़े मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। बीते रोज एक और लड़की रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी। वह घर से कोचिंग पर जाने की कहकर निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं आई। परिजनों ने उसके गायब होने के पीछे उसके ही एक हमउम्र बच्चे पर शक जाहिर किया है।
कोचिंग की कहकर गयी थी घर से
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की है। बताया गया है कि जनकगंज थाना इलाके में पड़ने वाले तारागंज मुहल्ले में रहने वाली सोलह साल एक लड़की बीते रोज घर से कोचिंग पर जाने की कहकर निकली थी। वह अभी सोलह साल की है और रोज कोचिंग पर पढ़ने जाती है। लेकिन देर रात तक जब वह कोचिंग से बाहर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। पहले तो उन्होंने अपने स्तर पर उसे ढूंढा , रिश्तेदारों और सहेलियों के घर तलाशा लेकिन जब उसका वहां कोई पता नहीं चल सका तो फिर वे जनकगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश है।
साथी छात्र पर लगाया आरोप
एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोचिंग और रूट के अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे हैं। बच्ची के परिजनों ने उसके साथ ही पढ़ने वाले एक हमउम्र नाबालिग पर अपहरण करने का आरोप लगाया है पुलिस उस तथ्य की भी जांच-पड़ताल कर रही है।