GWALIOR. संतुलित भोजन, बेहतर जीवन एवं लोगों में नई खाद्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से आज अगस्त को “वॉकथॉन एवं ईट राइट मेला” का आयोजन हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से यहाँ बाल भवन में “ईट राइट मेला” लगाया गया। इससे पहले “वॉकथॉन” अर्थात “सही खान-पान” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रैली भी निकाली गई। रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह रैली बाल भवन से शुरू होकर होटल तानसेन रेसीडेंसी, केन्द्रीय विद्यालय नं.-1, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया होते हुए वापस बाल भवन पहुँची। वॉकथॉन में विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहभागिता की। इस मौके पर एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
इस मेले का आयोजन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नईदिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नागरिकों में स्वच्छ खान-पान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में लगवाए जा रहे मेलों का हिस्सा था।
जुम्बा डांस, चेयररेस व अन्य प्रतियोगिताएँ हुईं
सुरक्षित और स्वस्थ खाद्य पदार्थों के सेवन, पौष्टिक व संतुलित आहार, खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के उपाय एवं उचित खान-पान को बढ़ावा देने के लिये ईट राइट मेला में निबंध, भाषण, चित्रकला, मलखंब, जुम्बा डांस, चेयररेस व स्पून रेस जैसी प्रतियोगितायें भी हुईं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुरस्कृत भी किया।
पौष्टिक खाद्य पदार्थों पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगी
बाल भवन में रविवार को आयोजित हुए ईट राइट मेले में इंडियन होटल मैनेजमेंट, महिला बाल विकास, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा खाद्य पदार्थों पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गईं। साथ ही अमूल पार्लर एवं साँची पार्लर द्वारा पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए फूड फोर्टिफिकेशन विषय पर केन्द्रित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। मेले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की चलित लैब द्वारा खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जाँच भी की गई।