सागर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) से अचरज में डालने वाला मामला सामने आया है। जिले के बंडा (Banda) थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 11 पठार मोहल्ला में एक प्लाट के बोरवेल (Borewell)में अचानक आग लग गई। ये घटना रविवार 6 फरवरी की है। बोरवेल में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है।
स्थानीय लोग हैरान : बंडा से आए इस मामले ने सबको हैरानी में डाल दिया। आग ऐसी लगी जिसकी लपटें 20 फुट से अधिक ऊंचाई तक उठीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी। लेकिन मौके पर खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी नहीं पहुंचा है। बोर में अभी भी आग लगी हुई है।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं : बंडा तहसील में यह पहला मामला नहीं है। जब किसी बोरवेल में इस तरह की घटना सामने आई है। इसके पहले भी कई बोरवेलों में इस तरह की आग लग चुकी है। इस प्रकार की घटनाओं से स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यहां गैस का भंडारण हो सकता है। इसी के चलते भू-गर्भ शास्त्रियों तथा ओएनजीसी की टीम ने सर्वे भी यहां समय-समय पर किए हैं। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बंडा तहसील के ही ग्राम जगथर, कांटी, गनियारी, बेसली और राख आदि में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।