Damoh: मकान में जा घुसा मवेशियों से भरा ट्रक, 2 जिलों की पुलिस कर रही थी ट्रक का पीछा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Damoh: मकान में जा घुसा मवेशियों से भरा ट्रक, 2 जिलों की पुलिस कर रही थी ट्रक का पीछा

Damoh. मध्यप्रदेश में गोवंश का अवैध परिवहन गैरकानूनी है, सागर जिले की पुलिस ने जब ऐसे ही एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक तेज गति से ट्रक को सरपट दौड़ाते हुए दमोह तक जा पहुंचा। इस दौरान उसने रास्ते में दो भैंसों को कुचला, गाय और बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। लेकिन जब उसके पीछे दो-दो जिलों की पुलिस लग गई तो बदहवासी में बेलगाम ट्रक एक मकान में जा घुसा। गनीमत यह रही कि फिल्मी अंदाज में हुए इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी ट्रकचालक को गिरफ्तार कर निर्ममता से ढोए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया। 





किस्मत थी जो बच गई तोमर परिवार की जान




दमोह के देहात थाना इलाके के सिहोरा पड़रिया गांव का तोमर परिवार रोज की तरह अपने काम में लगा हुआ था कि अचानक जोरदार आवाज आई। लगा मानो भूकंप सा आ गया है। घर के सामने तरफ की दीवार भरभरा गई तो खौफजदा परिवार पीछे के रास्ते से घर के बाहर निकल आया। सामने की तरफ आकर देखा तो पुलिस की दो-दो जीप मौके पर थीं और उनके घर में ट्रक घुसा हुआ था। 





पुलिस की मौजूदगी के चलते नहीं हुई लिंचिंग




गनीमत यह रही कि ट्रक के ठीक पीछे दो-दो जिलों की पुलिस पीछा कर रही थीं। ट्रक के मकान में घुसते ही लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने तत्काल आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। वरना गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ आरोपी को बेरहमी से पीटती। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


damoh दमोह सागर Sagar News Damoh News Sagar gowansh linching belagam truck मकान में घुसा ट्रक गोवंश का अवैध परिवहन नहीं हुई लिंचिंग