SHAHDOL: सीमेंट से लदा ट्रक लेकर हुआ फरार, रास्ते में पलटा, फिर हुई चोर की ऐसी धुनाई..पढ़िए पूरी खबर

author-image
Rahul Tiwari
एडिट
New Update
SHAHDOL: सीमेंट से लदा ट्रक लेकर हुआ फरार, रास्ते में पलटा, फिर हुई चोर की ऐसी धुनाई..पढ़िए पूरी खबर

SHAHDOL.  जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र स्थित रस्तोगी ट्रेडर्स में सीमेंट से लदा एक ट्रक खड़ा था। एक चोर मौका पाते ही ट्रक को लेकर भाग निकला। हड़बड़ी में बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर हवाई अड्डे के पास ट्रक को पलटा डाला। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने चोर को पकड़ लिया। ट्रेडर्स के कर्मचारी भी वहां आ धमके और चोर को पकड़कर हाथ-पैर बांधकर बीच सड़क में बेरहमी से पटक-पटककर पीटा। इस घटना की जानकारी बुढार पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंच गई और चोर को उनके चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। जिससे उसकी जान बच सकी। बताया गया कि ट्रेडर्स के कर्मचारियों ने लात घूसों के साथ साथ लाठी और बेल्ट से भी पीटा।



वहीं बुढार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


MP News चोर ड्राइवर ट्रक सीमेंट शहडोल क्राइम Truck cement Shahdol News Shahdol crime MP Crime News Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी शहडोल न्यूज़ एमपी क्राइम न्यूज़