कटनी में घर में घुसकर महिला की नृशंस हत्या, पत्थर पटककर ली जान, एक संदेही पुलिस गिरफ्त में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में घर में घुसकर महिला की नृशंस हत्या, पत्थर पटककर ली जान, एक संदेही पुलिस गिरफ्त में

Katni. कटनी के कैमोर के बड़ारी गांव में घर पर सो रही एक महिला की पत्थर पटककर जान ले ली गई। सुबह जब बच्चे सोकर उठे तो खून से लथपथ हालत में कराहती मां को देख चीख पड़े। इससे पहले की महिला को अस्पताल तक ले जाया जाता, उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। आसपड़ोस के लोगों द्वारा संदेह जताने पर महिला के प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 



कैमोर थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि तुलसा बाई के पति नरेंद्र कोल की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद व मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती थी। उसके साथ उसकी एक बेटी और बेटा रहते हैं। शनिवार की सुबह बच्चे जब सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में मां खून से लथपथ हालत में पड़ी है। उसके सिर से काफी खून बह रहा था। मां ने बेटी से सिर पर पानी डालने के लिए कहा और वह बेहोश हो गई जिसके बाद उसकी सांसें थम चुकी थीं। इससे पहले कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसने दम तोड़ दिया था। 



बच्चों की चीख सुनकर आए पड़ोसी



सुबह-सुबह बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो सबको इस घटना की खबर लगी। लोगों की मानें तो रात में दुर्गा विसर्जन के समय महिला को सबने देखा था। जिसके बाद सुबह यह घटना हो गई। लोगों ने बताया कि लालनगर निवासी लल्लन कोल का महिला के घर आना-जाना था। जिसके बाद संदेह के आधार पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस को यह भी बताया है कि लल्लन चरित्र संदेह और पैसों के लेनदेन को लेकर आए दिन महिला के साथ विवाद करता था। 




पुलिस कर रही पूछताछ



इधर पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है, वहीं उसे महिला की पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है। जिसके बाद काफी कुछ स्थिति साफ हो पाएगी। 


Katni News कटनी न्यूज़ brutally murdered a woman by entering the house in Katni Mother broke down in front of children in Katni एक संदेही पुलिस गिरफ्त में पत्थर पटककर ली जान कटनी में घर में घुसकर महिला की नृशंस हत्या कटनी में बच्चों के सामने मां ने तोड़ा दम pelted her with stones a suspect caught by the police