ACS डॉ. राजेश राजौरा और ADG विपिन माहेश्वरी ने लिया हालातों का जायजा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ACS डॉ. राजेश राजौरा और ADG विपिन माहेश्वरी ने लिया हालातों का जायजा

Indore. खरगोन में पिछले दिनों हुई घटना से तनाव का माहौल है। गृह अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी खरगोन पहुंचे। यहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया। भोपाल से आए दोनों अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का सबसे पहले स्थल निरीक्षण किया। दोनों पक्षों के साथ बैठक की और प्रभावितों से चर्चा की।



विस्तार से ली जानकारी



दोनों अधिकारियों ने अपने भ्रमण की शुरुआत औरंगपुरा से की। वे तालाब चौक और फिर संजय नगर से छोटी मोहन टॉकीज और तालाब चौक के बाद नवीन कलेक्टर परिसर पहुंचे। तालाब चौक में दोनों अधिकारियों ने हालात की जानकारी ली। तालाब चौक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने पूरे हालात के बारे में बताया। डॉ. राजौरा और माहेश्वरी ने घरों के अंदर जाकर बरामदे, किचन और हॉल के हालात देखे। इसके बाद भाटवाड़ी और सराफा बाजार का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने नागरिको से चर्चा में नुकसान के साथ-साथ उनके रोजगार आदि कार्यों के बारे में विस्तार से जाना।



दोनों पक्षों के साथ की अलग-अलग बैठक



स्थल निरीक्षण करने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने नवीन कलेक्टर परिसर के मीटिंग हॉल में अलग-अलग समय पर दोनों पक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मौजूद लोगों को बारी-बारी से सुना। दोनों ही पक्षों ने दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई करने की बात रखी। इसके साथ ही शांति का भी प्रस्ताव दोनों ही पक्षों ने रखा। बैठक खत्म होने पर एसीएस डॉ. राजौरा ने कहा कि सब लोगों को साथ रहना है। शांति के वातावरण का निर्माण करें। कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आपकी बातों पर विचार किया जाएगा।


MP इंदौर मध्यप्रदेश की खबरें ADG विपिन माहेश्वरी खरगोन ACS डॉ. राजेश राजौरा Khargone situation ACS Dr. Rajesh Rajoura खरगोन हिंसा Khargone Violence Indore ADG Vipin Maheshwari