Indore. इंदौर के यशवंत क्लब में रविवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और रात 9 से 10 बजे के बीच रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे। वहीं चुनाव के पहले शनिवार को क्लब की AGM (वार्षिक साधारण सभा) हुई। जिस तरह से हंगामे की संभावना जताई जा रही थी, उसके विपरीत दोनों ही गुटों ने साइलेंट पॉलिसी पर जोर दिया और बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के केवल 1 घंटे में ही क्लब की सालाना रिपोर्ट पेश कर AGM का समापन कर दिया गया।
AGM में चेयरमैन बने अजय बागड़िया
एजीएम में चेयरमैन अजय बागड़िया को बनाकर पहले ही पम्मी गुट ने अपने हाथ में सूत्र ले लिए थे। टोनी गुट अपने समर्थक अनिल धूपड़ को बनवाना चाहते थे लेकिन आखिर में बागड़िया को बनाया गया। एक महिला सदस्य ने जरूर आपत्ति ली कि 4 साल से यही कार्यकारिणी बनी हुई है। इस पर कुछ अन्य सदस्यों ने बताया कि आपने रजिस्ट्रार के पास भी अपील की थी जो खारिज हो चुकी है। एक सदस्य ने कहा कि कोविड में क्लब के 93 सदस्यों का निधन हुआ लेकिन इस दौरान भी कमेटी ने खुद की परवाह नहीं करते हुए क्लब का संचालन किया। कुछ सदस्यों ने बजट समय पर पास नहीं कराने जैसे मुद्दे उठाकर आपत्ति ली। जिस पर कमेटी की ओर से जवाब दिया गया कि कोविड काल के चलते कोई क्लब नहीं आ रहा था, इसी के चलते ये हुआ।