संजय गुप्ता, INDORE. धार में 304 करोड़ की कारण डैम परियोजना में 99.86 करोड़ का ठेका लेने वाली नई दिल्ली की एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को जल संसाधन विभाग ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही इसके काम का 50 फीसदी हिस्सा लेने वाली सबलीज कंपनी सारथी कंस्ट्रक्शन को भी ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जल संसाधन विभाग ने जारी कर दिया है।
कंपनी को ही करना होगा डैम की रिपेयरिंग का काम
कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश की पुष्टि करते हुए चीफ इंजीनियर जी.एस. घटोले ने कहा कि विभाग ने अपनी ओर से कार्रवाई करके आदेश पत्र जारी कर दिया है। इस मामले में कारम डैम को जो भी नुकसान पहुंचा है उसका पूरा रिपेयरिंग का काम भी कंपनी को ही करना होगा।
कमेटी की जांच जारी रहेगी
ये कार्रवाई जल संसाधन विभाग के स्तर पर हुई है लेकिन अभी इसमें विभाग की ओर से कौन जिम्मेदार थे और ठेकेदार कंपनी पर क्या कानूनी कार्रवाई करनी है, इस पर अभी प्रक्रिया बाकी है। माना जा रहा है कि विशेषज्ञों की बनी 4 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद शासन स्तर पर इसमें फैसला लिया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।