DAMOH:एएसआई के घर पर गिरी गाज, पत्नी हुई घायल, बिजली उपकरण भी जले

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:एएसआई के घर पर गिरी गाज, पत्नी हुई घायल, बिजली उपकरण भी जले

Damoh. दमोह के तेंदूखेड़ा में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी और इसी दौरान एक पुलिस कर्मी के घर पर गाज गिर गई जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई और घर में रखी सामग्री भी नष्ट हो गई। गनीमत रही कि गाज गिरने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की तेंदूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।




देर रात धमाके के साथ गिरी बिजली




तेंदूखेड़ा में रात करीब एक बजे से तेज बारिश शुरू हो गई और काफी देर तक पानी बरसता रहा। इसी दौरान आकाशीय बिजली भी चमकने लगी और चौरई मोहल्ले में रहने वाले एएसआई पवन तिवारी के घर पर गाज गिर गई। जिस समय गाज गिरी उस दौरान एएसआई की पत्नी अनीता तिवारी घर के बाहर बंधे मवेशी अंदर बांधने लेकर जा रही थी और इसी दौरान घर पर गाज गिरी जिससे वह घायल हो गईं। इस दौरान घर की बिजली बंद हो गई।




इलेक्ट्रॉनिक सामग्री हुई खराब





जिस समय एएसआई के घर पर गाज गिरी उस समय घर पर मां और पत्नी अनीता तिवारी मौजूद थी। गाज गिरने के बाद घर की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर खाक हो गई। जिसमें पांच पंखे, एक फ्रिज, एक टीवी और अन्य सामग्री शामिल है।एएसआई की पत्नी के हाथ में चोट आई है। पीड़ित परिवार ने शनिवार सुबह तेंदूखेड़ा थाने पहुंचकर गाज गिरने से हुये नुकसान की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अनिता तिवारी का इलाज कराया।

 


damoh तेंदूखेड़ा BIJLI GIRI इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर खाक आकाशीय बिजली पत्नी घायल ASI Damoh News एएसआई दमोह TENDUKHEDA